RRB Group D 2025 Exam Date: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम शेड्यूल, 32,438 पदों पर होगी भर्ती

RRB Group D 2025 Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ग्रुप डी परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ सकती है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है। अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकेंगे।

एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की तिथि

परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 4 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

RRB Group D 2025 भर्ती के अंतर्गत पद

ग्रुप डी भर्ती में रेलवे के विभिन्न पद भरे जाएंगे जिनमें असिस्टेंट (एस एंड टी), असिस्टेंट (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल व इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन और ट्रैकमेंटेनर-IV शामिल हैं।

RRB Group D 2025 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा और इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी।

सीबीटी परीक्षा पैटर्न

सीबीटी 90 मिनट का होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। जनरल साइंस और गणित से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 प्रश्न तथा जनरल अवेयरनेस व करेंट अफेयर्स से 20 प्रश्न आएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू होगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। न्यूनतम पासिंग प्रतिशत इस प्रकार रहेगा – सामान्य व ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी के लिए 30%, एससी के लिए 30% और एसटी के लिए 30%।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा शेड्यूल कैसे देखें

उम्मीदवार शेड्यूल चेक करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध ग्रुप डी परीक्षा 2025 शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।

3 thoughts on “RRB Group D 2025 Exam Date: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम शेड्यूल, 32,438 पदों पर होगी भर्ती”

  1. मेरा नाम मनीष चैची चेनपुरा का रहने वाला हूं और मैं नोकरी लागना चाहता हूं नमस्ते

    Reply

Leave a Comment